Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (5 दिसंबर 2025) की खबरों में पुतिन के दौरे पर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट, दिल्ली से आज की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली में शुरू हुए नर्सरी एडमिशन, दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर रूट लगने जा रहे 14 एनर्जी स्टेशन, दिल्ली प्रदूषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा

1 पुतिन के दौरे पर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचे। उनकी यात्रा को देखते हुए नई दिल्ली से लेकर साउथ वेस्ट दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतज़ाम किए हैं। VVIP मूवमेंट के कारण कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा, जबकि कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास भी सीमित किए जा सकते हैं। चूंकि आज वर्किंग डे है, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने और अपनी यात्रा पहले से प्लान करने की अपील की है।

पढ़े पूरी खबर….

2 दिल्ली से इंडिगो की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल

इंडिगो की उड़ान सेवाएं देशभर में गंभीर रूप से प्रभावित हैं। शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 235 उड़ानें रद्द की गईं। इसके साथ ही दिल्ली से उड़ान भरने वाली सभी इंडिगो फ्लाइट्स आज के लिए पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। लगातार कैंसिल हो रही उड़ानों ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और कई एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन में यह संकट तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को एयरलाइन ने 550 से अधिक उड़ानें रद्द कीं, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हुए। इस मुद्दे पर अब राजनीति भी गर्मा गई है।

पढ़े पूरी खबर….

3 दिल्ली में शुरू हुए नर्सरी एडमिशन

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगी। जो माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला नर्सरी (प्री-स्कूल), केजी (प्री-प्राइमरी) या क्लास 1 में करवाना चाहते हैं, उन्हें समय सीमा से पहले फॉर्म जमा कराना होगा। डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने 2026-27 शैक्षणिक वर्ष के लिए पूरी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। दिल्ली में 1,700 से अधिक प्राइवेट स्कूल हैं, और सभी स्कूलों को इस एडमिशन प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

4 दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर रूट लगने जा रहे 14 एनर्जी स्टेशन

देश में पहली बार सोलर, पवन, थर्मल और हाइड्रोजन स्रोतों से बिजली उत्पन्न कर ई-वाहनों को चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए नेशनल हाईवे फॉर ईवी (NHEV) 3जी एनर्जी स्टेशन स्थापित करेगा। यह पहल दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने में मददगार साबित होगी और साथ ही बिजली की बचत भी सुनिश्चित करेगी। गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (NISE) में शुक्रवार को एनएचईवी वर्किंग कमेटी की सातवीं बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर और दिल्ली-फरीदाबाद-आगरा कॉरिडोर पर पहले चरण में 14 अत्याधुनिक 3जी एनर्जी स्टेशनों का अंतिम रोडमैप तैयार किया जाएगा।

पढ़े पूरी खबर….

5 दिल्ली प्रदूषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) ने नई दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नागरिकों सहित सभी लोगों को इस समय परेशानी हो रही है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्रदूषण कम करने के ठोस कदम उठाए। इस बीच, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में मास्क पहनकर प्रदर्शन किया और “मौसम का मजा लीजिए” का बैनर दिखाया। मीडिया से बातचीत में सोनिया गांधी ने बताया कि दमा से पीड़ित छोटे बच्चे भी इस प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशान हैं और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी कठिन है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वायु प्रदूषण की गंभीरता पर चिंता जताई और कहा, “कौन सा मौसम का मजा लें? बाहर देखें तो स्थिति स्पष्ट है।”

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

करोल बाग में ‘स्पेशल 26’ स्टाइल में ठगी: करोल बाग की रौनक भरी गलियों में बीते दिनों हुई एक घटना ने बॉलीवुड की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की याद दिला दी। 27 नवंबर की शाम पांच लोग अचानक एक ज्वेलरी वर्कशॉप में दाखिल हुए एक व्यक्ति वर्दी में था, जबकि बाकी चार सादे कपड़ों में। खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उन्होंने ड्रॉअर से लेकर अलमारियों तक हर चीज़ की तलाशी ली। कुछ ही मिनटों में पूरा परिसर छान मारा और यह कहते हुए निकल गए कि कार्रवाई पूरी हो चुकी है। लेकिन जब वर्कशॉप मालिक को सच्चाई का पता चला, तो उसके होश उड़ गए यह पूरी घटना फिल्मी अंदाज़ में की गई एक सुनियोजित ठगी थी। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली-NCR में आज शीतलहर के आसार: Cold Wave Delhi: राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को शीत लहर के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज आसमान साफ रहेगा और सुबह हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। कुछ इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना भी जताई गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के संकेत हैं। हालांकि, फिलहाल शीत लहर का अलर्ट सिर्फ शुक्रवार के लिए ही प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने आज के लिए तापमान और शीत लहर को लेकर विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में बढ़ते कैंसर के मामलों को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कैंसर के मामलों ने लोगों की चिंता गहरा दी है। आईसीएमआर–नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के ताज़ा आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजधानी की हालत लगातार भयावह होती जा रही है, लेकिन सरकारें आँखें मूंदकर बैठी हैं और स्थिति सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। (पढ़े पूरी खबर)

लूटपाट का विरोध करने पर 2 युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला: नई दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर दो युवकों पर बदमाश ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर रूप से जख्मी विनोद और दीपक को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है। उसके कब्जे से चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। (पढ़े पूरी खबर)

सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हो FIR: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ वोट चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक शख्स ने दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी अर्जी में उस शख्स ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश देने से साफ तौर पर मना कर दिया गया था। अर्जी में आरोप लगाया गया है कि भारतीय नागरिकता लेने से तीन साल पहले ही सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया था। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक