Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (7 दिसंबर 2025) की खबरों में यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट दिल्ली की परिवहन को करेगी सुदृढ़, बच्चों के बीच पहुंचे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला, नए साल में बदल जाएगा दिल्ली का ‘नक्शा’, दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों को दी चेतावनी, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस का हमला प्रमुख रहा।

1 ‘यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट’ दिल्ली की परिवहन को करेगी सुदृढ़
दिल्ली सरकार ने शहर की बढ़ती आबादी की मोबिलिटी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और एक डेडिकेटेड फंड बनाने के लिए 21 सदस्यों वाली एक टास्क फोर्स बनाई है।Chief Secretary की अध्यक्षता वाली यह task force दिल्लीअर्बन मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (डीयूएमटीए) के स्ट्रक्चर, इंस्टीट्यूशनल इंतज़ाम आदि पर काम करेगी। इसे लेकर जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में बढ़ती आबादी, प्रदूषण, सड़कों पर दबाव और सुव्यवस्थित आर्गनाइज़्ड पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बढ़ती मांग के कारण दिल्ली यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाना ज़रूरी हो गया है।

2 बच्चों के बीच पहुंचे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला
Delhi AI Grind Program: दिल्ली AI ग्राइंड में भारतीय Astronaut शुभांशु शुक्ला और CM रेखा गुप्ता ने युवाओं को AI और space tech की महत्वता बताई. दिल्ली के central park में education department का दिल्ली AI ग्राइंड कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला और CM रेखा गुप्ता एक ही मंच पर नजर आए,कारण था कि दिल्ली के बच्चों को AI, स्पेस टेक और नई तकनीकों की दुनिया से जोड़ा जा सके.

3 नए साल में बदल जाएगा दिल्ली का ‘नक्शा’
Delhi Map Change In New Year: नए साल में दिल्ली का नक्शा बदलने वाला है। अब दिल्ली में 11 की जगह 13 जिले होंगे। शाहदरा (Shahdara) डिस्ट्रिक्ट को खत्म कर दिया जाएगा। दिल्ली के नये नक्शे के अमलीजामा पहनाने के लिए रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) सरकार तेजी से काम कर रही है। दिल्ली में जिला पुनर्गठन की प्रक्रिया इस महीने के अंत या जनवरी तक पूरी हो सकती है। सरकार का कहना है कि इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

4 दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों को दी चेतावनी
Delhi High Court On Misbehavior With Judges: जजों से बदसलूकी के बढ़ते मामलों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों को चेतावनी देते हुए कहा कि जजों से बदसलूकी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने वकील द्वारा ट्रायल कोर्ट के जज के साथ ऊंची आवाज में बहस करने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि किसी भी जज के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया जा सकता।

5 दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस का हमला
Delhi Congress Attack On Rekha Gupta Government: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Pollution) पर कांग्रेस ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर मेट्रो को बेवजह जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव (Devendra Yadav) ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मेट्रो के नाम पर अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि असली जिम्मेदार विभागों की लापरवाही व निर्देशों की कमी से हालात बिगड़ रहे हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली की अव्यवस्थित ट्रैफिक को देख जर्मन महिला हुई हैरान: दिल्ली के ट्रैफिक हालात पर एक जर्मन महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला ने कारों की अव्यवस्थित चाल को देखकर आश्चर्य जताया और कहा कि ऐसा जर्मनी में संभव नहीं है. भारत में ट्रैफिक सिस्टम को लेकर सवाल अक्सर उठते रहे हैं और सड़कों पर दिखाई देने वाली अव्यवस्था कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन जाती है. वीडियो में महिला दिल्ली की सड़कों पर चल रही गाड़ियों को देखकर बेहद हैरान नजर आती है.वह अपने वीडियो की शुरुआत “वेलकम टू दिल्ली” कहकर करती है और फिर कैमरा मोड़कर दिखाती है कि सड़क पर वाहन किसी निर्धारित लेन में नहीं बल्कि रॉलोकॉस्टर जैसी चाल में इधर-उधर से निकलते दिख रहे हैं. महिला कहती है कि “ऐसा जर्मनी में नहीं होता है”, और उसकी यह टिप्पणी कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का कारण बनी हुई है. (पढ़े पूरी खबर)
निर्माण स्थलों पर 7 करोड़ का जुर्माना, 48 साइटें सील: Delhi Government DPCC ने इस अभियान के दौरान 1,756 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया. 556 notice जारी किए, 7 Crore रुपये का जुर्माना लगाया और 48 construction sites धूल और कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने के कारण seal की.दिल्ली सरकार ने राजधानी में pollution control के उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर 7 Crore रुपये का जुर्माना लगाया और 48 construction sites सील कर दी हैं. (पढ़े पूरी खबर)
CM Rekha Gupta ने हाथों में थामी झाड़ू और सड़कों की सफाई की: Delhi में dust control नियंत्रण के लिए बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी की Ring Road पर लगभग 200 water sprinkle vehicle प्रतिदिन तैनात हैं, जो पेड़ों की धूल साफ करने, सड़क किनारे की मिट्टी हटाने और सेंट्रल वर्ज पर नियमित जल छिड़काव का कार्य कर रहे हैं.Delhi CM रेखा गुप्ता ने शनिवार (6 December) को civil lines स्थित खैबरपास चौक पर सरकार द्वारा रिंग रोड पर चल रहे व्यापक सफाई और धुलाई अभियान का नेतृत्व किया. इस दौरान Delhi CM सड़क की सफाई की साथ ही पानी का छिड़काव भी किया. (पढ़े पूरी खबर)
7 महीने बाद मां को मिला उसका ‘लाल’: Delhi Crime: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से चोरी हुआ डेढ़ महीने का बच्चा 7 months बाद सुरक्षित बरामद होकर मां के पास लौट आया है. दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने बच्चे की तस्करी में शामिल महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे के सुरक्षित छुड़ा लिया. अपहृत बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसकी मां और परिवार को सौंप दिया. (पढ़े पूरी खबर)
रास्ता देने को लेकर शुरू हुई छोटी सी बहस बनी खूनी वारदात: देश की राजधानी दिल्ली की तंग सड़क पर शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी वारदात में बदल गया। दरअसल, शनिवार देर रात अमन विहार में शिव चौक के पास एक बारात निकल रही थी। उसी वक्त वहां से एक DTC बस निकलने का प्रयास कर रही थी। बस और Alto कार के बीच रास्ता देने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी हत्याकांड में तब्दील हो गई। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


