Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (22 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली के वायु प्रदूषण में वाहनों का धुआं सबसे बड़ा खतरा, गणतंत्र दिवस परेड में हर चेहरे पर होगी नजर, 1984 सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार बरी, दिल्ली विधानसभा के नोटिस का पंजाब पुलिस ने दिया जवाब, संजीव खिरवार बने MCD के नए कमिश्नर प्रमुख रहा।

1 दिल्ली के वायु प्रदूषण में वाहनों का धुआं सबसे बड़ा खतरा

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में सबसे अधिक योगदान वाहनों से निकलने वाले धुएं का है। आयोग ने अदालत के समक्ष प्रदूषण से निपटने के लिए अपनी दीर्घकालिक कार्ययोजना भी रखी। सीएक्यूएम के अनुसार, बढ़ती वाहन संख्या, डीजल चालित गाड़ियाँ और यातायात जाम वायु गुणवत्ता को लगातार खराब कर रहे हैं। आयोग ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए स्वच्छ ईंधन, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा, सार्वजनिक परिवहन मजबूत करने और सख्त निगरानी जैसे उपायों पर जोर दिया।

पढ़े पूरी खबर…..

2 गणतंत्र दिवस परेड में हर चेहरे पर होगी नजर

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस(Republic Day parade) के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा में एक अनोखे हाईटेक चश्मे का इस्तेमाल किया है, जिसे पुलिसकर्मी पहनकर परेड और आसपास के इलाकों में निगरानी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में शामिल होंगे हजारों दिल्ली पुलिस जवान, साथ ही अर्धसैनिक बल, कमांडो और स्नाइपर्स भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा हाईटेक कैमरे संदिग्धों पर सतत नजर रखेंगे। मुख्य सुरक्षा फोकस दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशन, मेट्रो परिसर, बस अड्डे, भीड़भाड़ वाले बाजार और आईजीआई एयरपोर्ट पर है, जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पढ़े पूरी खबर…..

3. 1984 सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार बरी

1984 सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार(Sajjan Kumar) को अदालत से राहत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें उस केस में बरी कर दिया है, जिसमें उन पर जनकपुरी और विकासपुरी (दिल्ली) में भीड़ को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप था। अदालत ने यह फैसला प्रमाणों की कमी को ध्यान में रखते हुए सुनाया।

पढ़े पूरी खबर…..

4 दिल्ली विधानसभा के नोटिस का पंजाब पुलिस ने दिया जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी मामले में पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस का जवाब दिया है. पंजाब पुलिस ने आतिशी से जुड़े वीडियो को फर्जी बताया है. साथ ही नोटिस में बताया कि वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट से साबित हुआ है कि आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द का प्रयोग नहीं किया था. माहौल खराब करने के लिए एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. पंजाब पुलिस ने नोटिस का जवाब देते हुए बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में एक्शन लिया गया है. एडिटेड वीडियो पर कानून के प्रावधानों के अनुसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

पढ़े पूरी खबर…..

5 संजीव खिरवार बने MCD के नए कमिश्नर

दिल्ली नगर निगम (MCD) के नए कमिश्नर के तौर पर 1994 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) को नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी की। खिरवार गुरुवार को पदभार संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि संजीव खिरवार वही अधिकारी हैं, जिन पर पहले यह आरोप लगा था कि दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को खाली कराया गया ताकि वे अपना कुत्ता टहला सकें।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

यमुना का पानी फिर जहरीला: दिल्ली में यमुना नदी का पानी एक बार फिर गंभीर रूप से प्रदूषित हो गया है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह वजीराबाद के ऊपरी हिस्से में कच्चे पानी में अमोनिया का स्तर 3 पीपीएम से अधिक दर्ज किया गया।यह स्तर जल बोर्ड द्वारा सुरक्षित मानी जाने वाली अधिकतम 1 पीपीएम की सीमा से तीन गुना ज्यादा है। अधिकारियों का कहना है कि अमोनिया का इतना अधिक स्तर गंभीर प्रदूषण का संकेत है, जो मुख्य रूप से औद्योगिक अपशिष्ट और रासायनिक पदार्थों के नदी में बहाए जाने से पैदा होता है। (पढ़े पूरी खबर)

किडनी डोनेशन का झांसा देकर साइबर ठगी: गुरुग्राम में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी प्रिया संतोष नाम की महिला ने लोगों को किडनी डोनेशन के बदले तीन करोड़ रुपये देने का झांसा देकर ठगी की। आरोपी खुद को मेदांता दी मेडिसिटी अस्पताल की डॉक्टर बताती थी और सोशल मीडिया, फर्जी वेबसाइटों और वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए लोगों से संपर्क करती थी। मेदांता अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय दुरानी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने प्रिया संतोष और उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली पुलिस ने जारी की सुरक्षा चेकलिस्ट: अगर आप इस बार 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारत की आन-बान-शान मानी जाने वाली गणतंत्र दिवस की परेड(Republic Day parade) देखने का प्लान बना रहे हैं, तो अपना उत्साह जरूर साथ ले जाएं, लेकिन बैग पैक करने में सावधानी बरतें। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने सुरक्षा के लिहाज से एक सख्त चेकलिस्ट जारी की है। अगर आपकी जेब या बैग में सूचीबद्ध किसी भी सामान का पता चलता है, तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली एयरपोर्ट पर मानव कंकाल मिलने से हड़कंप: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुरक्षा जांच के दौरान मानव कंकाल जैसी दिखने वाली वस्तु बरामद हुई। सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि यह डेमो कंकाल है, जिसका इस्तेमाल मेडिकल छात्र प्रैक्टिकल के लिए करते हैं। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल को एवन्यू कोर्ट से बड़ी राहत: दिल्ली रॉउज एवन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के समन की कथित अवहेलना से जुड़े मामलों में बरी कर दिया है. ईडी ने फरवरी 2024 में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. एजेंसी का कहना था कि केजरीवाल ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा-50 के तहत एजेंसी द्वारा जारी किए गए समन का पालन नहीं किया. यह मामला शराब नीति से जुड़ा हुआ था. राउज एवेन्यू कोर्ट के एडिशनल ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने यह फैसला सुनाया. जांच एजेसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यह कहते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में शामिल होने के लिए भेजे गए समनों का जानबूझकर पालन नहीं किया.  (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m