दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल(4 सितंबर 2025) दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर पार, ‘मैं अमित शाह का भतीजा हूं, टेंडर तुम्हें ही…’, ठेका दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी, दिल्ली की रातों में अब लगेगा स्वाद का तड़का, दिल्ली में देर रात तक यहां सजेगा फूड मार्केट, NIRF Ranking-2025: ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने किया टाॅप, GST रिफॉर्म्स पर CM रेखा गुप्ता ने जताया PM मोदी का आभार. प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर पार
राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। गुरुवार सुबह सात बजे नदी का स्तर 207.48 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है। इस साल न सिर्फ 2010 बल्कि 2013 का रिकॉर्ड भी टूट गया है। तेजी से बढ़ते पानी ने दिल्ली के अहम हिस्सों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। आईटीओ चौराहा, सचिवालय, यमुना बाजार, निगम बोध घाट, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट और मयूर विहार जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। कहीं एक फीट तो कहीं आठ फीट तक पानी भर चुका है। विशेषज्ञों और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यमुना किनारे और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें, क्योंकि खतरा लगातार बढ़ रहा है।

2 ‘मैं अमित शाह का भतीजा हूं, टेंडर तुम्हें ही…’, ठेका दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी
खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) का भतीजा बताने वाले ठगी के आरोपी अजय कुमार नैय्यर को दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस गिरीश कठपालिया की अदालत ने कहा कि आरोपी पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए उसे जमानत नहीं दी जा सकती। आरोप है कि नैय्यर ने एक कारोबारी को राष्ट्रपति भवन के नवीनीकरण के लिए चमड़ा सप्लाई करने का झांसा दिया और इसके एवज में केंद्र सरकार से 90 करोड़ रुपए का टेंडर दिलाने का आश्वासन दिया।

3 दिल्ली की रातों में अब लगेगा स्वाद का तड़का, दिल्ली में देर रात तक यहां सजेगा फूड मार्केट
राजधानी की नाइटलाइफ़ एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर शहर में हेरिटेज फ़ूड और कल्चरल स्ट्रीट शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत लोगों को देर रात तक खाने-पीने और सांस्कृतिक अनुभव का आनंद मिलेगा। नई दिल्ली नगरपालिक परिषद (NDMC) ने बुधवार को हुई अपनी काउंसिल बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर नाइट फ़ूड बाजार स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

4 NIRF Ranking-2025: ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास ने किया टाॅप
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग 2025 जारी कर दी। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रैंकिंग लिस्ट का ऐलान किया। इस साल भी IIT मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। लगातार 10वीं बार IIT मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना है। इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास ने अपनी बादशाहत कायम रखी। वहीं, बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज शीर्ष पर रहा। बीते वर्ष की तरह इस बार भी हिंदू कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया।

5 GST रिफॉर्म्स पर CM रेखा गुप्ता ने जताया PM मोदी का आभार
जीएसटी बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता से जुड़ी विभिन्न चीजों पर जीएसटी घटाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी घटाकर जनता को बड़ा उपहार दिया है, देश के करोड़ों करोड़ों लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

टीवी एक्टर आशीष कपूर पर रेप का आरोप, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मशहूर टीवी शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” और कई अन्य धारावाहिकों में काम कर चुके ऐक्टर आशीष कपूर(Ashish Kapoor) को दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पिछले महीने राजधानी में एक रेप केस में संलिप्त होने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय युवती, जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करती है, ने आशीष कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि सिविल लाइंस इलाके में आयोजित एक पार्टी के दौरान उसे नशा देकर हवस का शिकार बनाया गया और इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आशीष कपूर से पूछताछ कर रही है और डिजिटल सबूतों को खंगालने की प्रक्रिया जारी है।

पति की आय बढ़ने पर पत्नी का गुजारा भत्ता बढ़ाना जरूरी
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने हाल ही में एक मामले की सुनवाई में कहा कि यदि पति की सैलरी या पेंशन बढ़ती है और महंगाई के चलते रोजमर्रा के खर्चे भी बढ़ रहे हैं, तो अलग रह रही पत्नी के गुजारा भत्ते में भी इजाफा किया जाना चाहिए। अदालत ने स्पष्ट किया कि पति की आय में वृद्धि पत्नी को मिलने वाले भत्ते को बढ़ाने का पर्याप्त आधार है।

अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में सक्रिय होने की अपील
राजधानी दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे शहर के कई प्रमुख इलाके जलमग्न हो चुके हैं। सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात भी प्रभावित हुआ है और आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह दृश्य 2023 की बाढ़ की याद दिला रहा है, जब राजधानी के कई हिस्सों में पानी घुस गया था। इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे दिल्ली की बाढ़ में फंसे और प्रभावित लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य में सभी आप कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएँ।

दिल्ली में बाढ़ संकट पर, सौरभ भारद्वाज ने LG और भाजपा सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207 मीटर के पार पहुंच गया है और राजधानी में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। विभिन्न इलाकों से पानी भरे सड़कों और प्रभावित क्षेत्रों के वीडियो व तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaaj) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बाढ़ प्रभावित सड़क का वीडियो साझा किया और दिल्ली के लक्ष्य अधिकारी (LG) पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने लिखा, “अब तक बाढ़ में नजर क्यों नहीं आए एलजी? अब क्या कहेंगे एलजी?”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक