Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों पर जीरो टॉलरेंस, राजधानी में फिर LG बनाम AAP, दिल्ली सरकार ने एक्साइज नियमों में किया बदलाव, प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का ‘मास्टर प्लान’, अर्नव दुग्गल केस: 8 साल बाद CBI करेगी मौत की जांच प्रमुख रहा।

1 दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों पर जीरो टॉलरेंस

दिल्ली सरकार राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एक ओर जहां कई ठोस कदम उठा रही है, वहीं नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतने की भी तैयारी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने साफ किया है कि प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों का चालान किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा। दिल्ली सचिवालय में हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बिना वैध प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र (PUC) वाले वाहनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के निर्देश दिए। मौजूदा व्यवस्था के तहत ऐसे प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर 10 हजार रुपये तक के भारी जुर्माने का प्रावधान है।

पढ़े पूरी खबर….

2 राजधानी में फिर LG बनाम AAP

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखकर राजधानी की बिगड़ती हवा की क्वालिटी के लिए उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. 15 पेज की चिट्ठी में LG सक्सेना ने कहा कि आप और आपकी सरकार की 11 साल की लापरवाही और आपराधिक निष्क्रियता राजधानी में इमरजेंसी जैसी हवा की स्थिति के लिए जिम्मेदार है. हालांकि, दिल्ली में अभी बीजेपी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शासन है. दिल्ली के LG का पूर्व मुख्यमंत्री को लिखा गया यह पत्र राजधानी में लगातार और गंभीर वायु प्रदूषण संकट के बैकग्राउंड में आया है.

पढ़े पूरी खबर….

3 दिल्ली सरकार ने एक्साइज नियमों में किया बदलाव

दिल्ली सरकार ने आबकारी नियमों (Excise Rules) में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे स्पिरिट के स्टोरेज और धार्मिक कामों के लिए शराब के उपयोग से जुड़े प्रावधानों को आसान बनाया गया है। ये बदलाव 22 दिसंबर, 2025 को जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से किए गए हैं और गजट में पब्लिश होने के बाद लागू होंगे। सरकार का कहना है कि ये बदलाव इंडस्ट्रियल जरूरतों और धार्मिक संस्थानों की व्यावहारिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

पढ़े पूरी खबर….

4 प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का ‘मास्टर प्लान’

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण और डस्ट कंट्रोल को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस वार्ता कर इन निर्णयों की जानकारी साझा की। पर्यावरण मंत्री ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार अब DEMS को खत्म कर 100% DTC बसें शुरू करने जा रही है। इस फैसले से न केवल प्रदूषण पर लगाम लगेगी, बल्कि दिल्ली के बस ड्राइवरों और कंडक्टर्स को रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।

पढ़े पूरी खबर….

5 अर्नव दुग्गल केस: 8 साल बाद CBI करेगी मौत की जांच

साल 2017 में दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई 23 साल के होटल मैनेजमेंट ग्रैजुएट अर्नव दुग्गल की संदिग्ध मौत की जांच अब CBI करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की लापरवाही भरी जांच पर सख्त टिप्पणी करते हुए केस केंद्रीय एजेंसी को ट्रांसफर कर दिया। CBI ने 19 दिसंबर 2025 को नई FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में BJP पार्षद ने विदेशी फुटबॉल कोच को दी धमकी: दिल्ली में भाजपा की एक पार्षद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक विदेशी शख्स को हिंदी सीखने के लिए फटकार लगाते नजर आ रही हैं। यह घटना पटपड़गंज से भाजपा पार्षद रेनू चौधरी(Renu Chaudhary) से जुड़ी है, जिन्होंने वीडियो में व्यक्ति को एक महीने में हिंदी सीखने की मोहलत दी। खबरों के अनुसार, जिस अफ्रीकी नागरिक को पार्षद ने फटकार लगाई, वह एक फुटबॉल कोच है और कई सालों से दिल्ली में रहकर बच्चों को कोचिंग दे रहा है। (पढ़े पूरी खबर)

GRAP-4 की पाबंदियां बेअसर: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह भी घने स्मॉग की चादर छाई रही। गाजियाबाद और नोएडा के कई हिस्सों में विजिबिलिटी शून्य तक गिर गई, जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 8 बजे दृश्यता महज 50 मीटर दर्ज की गई। ग्रैप-4 की सख्त पाबंदियों के बावजूद दिल्ली की हवा बीते कई दिनों से खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड के साथ-साथ जहरीली हवा ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। हालात ऐसे हैं कि हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली-NCR में नकली फूड आइटम का बड़ा खुलासा: दिल्ली पुलिस ने नकली फूड आइटम बनाने और बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में करीब 14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड फूड आइटम, चॉकलेट और बेबी प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह खुलासा दर्शाता है कि नकली दवाओं के बाद अब लोगों की रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें भी सुरक्षित नहीं हैं। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में यमुना नदी का पानी कितना साफ: यमुना नदी और दिल्ली के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STPs), कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETPs) और नालों से संबंधित डेटा पिछले तीन महीनों से अपडेट नहीं किया गया है। नियम के अनुसार यह जानकारी हर महीने कम से कम एक बार सार्वजनिक की जानी चाहिए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को निर्देश दिया था कि वह हर महीने रिपोर्ट अपलोड करे। हालांकि, DPCC ने आखिरी बार सितंबर में ही इन प्लांटों और नालों के पानी की गुणवत्ता का डेटा साझा किया था। यमुना और मुख्य नालों के बारे में DPCC की वेबसाइट पर सबसे ताजा रिपोर्ट अक्टूबर की उपलब्ध है। (पढ़े पूरी खबर)

नई EV पॉलिसी से चालकों को बड़ी राहत: दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लेकर काम तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली सरकार जनवरी के पहले हफ्ते तक यह नई पॉलिसी जारी करेगी। पॉलिसी में खास तौर पर मध्यम वर्ग और छोटे वाहन चालकों को बड़ी राहत देने की तैयारी है। साथ ही यह कदम दिल्ली में प्रदूषण कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में फैल रहा नशे का जाल: राजधानी दिल्ली में पिछले पांच वर्षों के दौरान नशे के सौदागरों का जाल तेजी से फैला है। स्थिति यह है कि रोजाना औसतन पांच से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं, जबकि छह से ज्यादा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। ड्रग्स तस्करों की लगातार बढ़ती सक्रियता जांच एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। जांच एजेंसियों के अनुसार, ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक