Delhi Murder And Rape Case: हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाली दिल्ली से हत्या और रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा महिला से एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने पहले तो दंपत्ति पर हथौड़े से हमला कर महिला की पति की हत्या कर दी। उसके बाद खून से लथपथ बेसुध पड़ी पत्नी का रेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकाला। पुलिस ने आरोपी को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया है।

पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में की आत्महत्याः देहरादून से बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनेन पहुंचे थे, लौटते वक्त सभी ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त की, देखें वीडियो

दरअसल हैवानियत की ये घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ स्थित कटवारिया सराय इलाके की है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया।

‘ये मूर्ख और बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं…,’ किस फोटो पर ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर को लताड़ा

वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई रही है। हत्या और रेप के आरोपी को पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अखिलेश (40) के रुप में हुई है। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या और रेप की बात बताई है।

देशद्रोही CRPF जवान की इनसाइड स्टोरीः पहलगाम में ही था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला जवान, हमले से 6 दिन पहले…

महिला के पति और आरोपी दोनों साथ काम करते थे

जानकारी के मुताबिक महिला का पति और आरोपी अखिलेश दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते थे। अगल-बगल ही दोनों का कमरा था। ऐसे में अखिलेश और महिला की बात होने लगी, लेकिन अखिलेश की महिला पर बुरी नजर रहने लगी। जब इस बात की खबर उसके पति को लगी तो उसने पत्नी को कहा कि वो अखिलेश से दूर रहे। यही नहीं पति ने अखिलेश को भी डांटा था।

ब्रिटेन में आतंकी हमला! लिवरपूल में प्रीमियर लीग की जीत के जश्न में मातम, विक्ट्री परेड में आ घुसी तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, 50 घायल, देखें वीडियो

21 मई की सुबह चार बजे वारदात को दिया अंजाम

इधर अखिलेश को ये लगता था कि महिला की किसी अन्य युवक नजदीकियां बढ़ गई हैं। इसलिए वो उसे अनदेखा कर रही है। महिला ने भी उसे दूर रहने के लिए कहा तो वो आवेश में आ गया। इसके बाद 21 मई की सुबह चार बजे नशे में दंपती के घर पहुंचा। उसने यहां पहले हथौड़े से वार कर पति की हत्या की। बाद में पत्नी पर हमला कर उसके साथ रेप किया। वहीं पुलिस ने बताया कि 21 मई की सुबह किशनगढ़ थाना क्षेत्र के एक कमरे में दंपती खून से लथपथ मिले।

चुल्लू भर पानी में डूब मरो शहबाज शरीफ! पाक पीएम ने फिर कराई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, भारत पर स्ट्राइक वाली बताकर मुनीर को चाइनीज रॉकेट फोर्स की तस्वीर गिफ्ट की

इसके बाद महिला का इलाज के दौरान मेडिकल करया गया तो पता चला कि उसके साथ रेप किया गया है। शादीशुदा बेटी ने माता-पिता की पहचान की। पुलिस ने उसकी तहरीर पर हत्या और रेप का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी अखिलेश को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया गया।

‘बांग्लादेश से न पत्नियां खरीदकर लाओ, न डेटिंग-शादी करो…’, चीन के अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया

आरोपी ने बताया कि उसने पहले पति पर हथौड़े से हमला किया। उसकी मौत हो जाने के बाद उसने पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला किया। उसको लगा की दोनों मर चुके हैं, तो उसने अपनी हवस मिटाने के लिए महिला को मृत समझकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद मौके से भाग निकाला। आरोपी ने बताया कि महिला के पति ने उसको बहुत बेइज्जत किया था। उसे ऐसा लगता था कि महिला की किसी अन्य युवक नजदीकियां बढ़ गई हैं। इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m