Delhi Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ‘नामर्द’ पति (Impotent husband) का खौफनाक खूनी खेल का मामला सामने आया है। कमजोरी के कारण पत्नी को खुश नहीं कर पाने के कारण पति गे (Gay Husband) बन बैठा। उसकी समलैंगिक रिश्ते का कहीं ये पोल न खुल जाए, इस डर से पत्नी के मर्डर का ही प्लान बना डाला। पति समेत तीन लोगों ने मिलकर महिला की हत्या की फिर उसके बाद शव को बैग में पैक कर बेड में छुपा दिया। शव सड़ने के बाद कमरे से बदबू आने के पूरे मामले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी पति फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर है।

Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, कहा- ‘विरोध करने वालों की संपत्ति…,’

दरअसल दिल्ली के सत्यम एंक्लेव इलाके में 28 मार्च को बैग में महिला की लाश मिली थी। मृतका की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी अंजू उर्फ अंजलि के रूप में हुई थी।

एक था ‘अनुज कनौजिया’: दोनों हाथों से एक साथ फायर करने में माहिर, बेखौफ हत्याएं, 2.5 लाख का इनाम; जानिए गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर ने कैसे फैलाया आतंक?

शाहदरा जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नेहा यादव ने बताया कि महिला हत्या से तीन चार दिन पहले ही पति आशीष कुमार झा और उसके दोस्त अभय कुमार झा के साथ दिल्ली आई थी। आरोपी विवेकानंद ने अपने कमरे में उनके रहने की व्यवस्था की थी। उसने अपने कमरे का ताला बदलने के बाद एक चाबी आशीष को दे दी थी। मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा के घर में रह रहे थे।

पीएम मोदी का ‘संघम शरणम् गच्छामि’: हिंदू नववर्ष के पहले दिन 12 साल बाद पहली बार RSS के द्वार पहुंचे प्रधानमंत्री, मोहन भागवत से की मुलाकात, जानें क्या संदेश दिया

अभय बिहार के सुपौल जिला स्थित परसरमा गांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में छापेमारी कर रही है। मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि आरोपी आशीष कुमार झा उसका दोस्त है। कुछ दिन पहले आशीष ने विवेकानंद से दिल्ली में रहने के लिए कमरे की व्यवस्था करने को कहा था। इस पर विवेकानंद ने सत्यम एंक्लेव स्थित अपना कमरा दोस्त आशीष को दे दिया था, क्योंकि कोचिंग पढ़ाने के बाद विवेकानंद का यह कमरा खाली रहता था।

मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कनौजिया का एनकाउंटर, जमशेदपुर में यूपी STF-झारखंड पुलिस ने किया ढेर, डीएसपी को भी लगी गोली, सिर पर था लाखों का इनाम

विवेकानंद की पत्नी को आई बदबू

विवेकानंद पत्नी के साथ दिल्ली के पटेल नगर इलाके में रहता था। वह सत्यम एंक्लेव स्थित घर में कोचिंग पढ़ाने के लिए आता था। शुक्रवार को किसी काम से विवेकानंद की पत्नी कमरे पर आ गई। कमरे से बदबू आने के साथ ही दरवाजे के नीचे से खून देखकर वह दंग रह गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। कुछ वर्ष पहले लुधियाना निवासी अंजू की उसके दूर के रिश्तेदार के माध्यम से आशीष से शादी हुई थी। सभी बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं।

Delhi youth: मोदी सरकार की दिल्ली के युवाओं के लिए खास पहल, 100 करोड़ की ‘कौशल प्रशिक्षण योजना’ शुरू

एक बदल रहा बयान, दूसरे ने कबूला जुर्म

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशीष, अभय उर्फ सोनू और विवेकानंद के बीच समलैंगिक संबंध थे। कहीं रिश्ते की पोल न खुल जाए, इसलिए अंजू को रास्ते से हटाने के लिए गत कुछ दिन पहले आरोपी अंजू को योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली लेकर आए थे। इसके बाद रविवार देर रात तीनों ने मिलकर अंजू की ईंट से वारकर हत्या कर दी। हत्या की वजहों के बारे में विवेकानंद बार-बार अपने बयान बदल रहा है। वहीं सोनू ने समलैंगिकता के चलते हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m