Delhi Murder News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली रविवार देर शाम बैक टूक बैक वारदात से सहम उठी। दिल्ली के आज़ादपुर (Azadpur Murder Case) में मामूली बहस ने खूनी रूप ले लिया और दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ तिलक मार्ग पर एक कारोबारी को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अमन विहार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी लगातार आपराधिक वारदातों को लेकर आप और कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आज़ादपुर में मामूली बहस ने खूनी रूप ले लिया और दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान कमल और अमज़द के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात उस समय हुई जब कमल, अमज़द और आबिद नामक व्यक्ति सब्ज़ी मंडी स्थित एक रेड लाइट के पास खड़े थे। तभी दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और किसी मामूली बात को लेकर तीनों से बहस करने लगे। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर हमला कर दिया।

घटना के बाद तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कमल और अमज़द ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि आबिद को दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी, नंद किशोर उर्फ थुइया (65) को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, थुइया पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जेब काटने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
इत्र की दुकान से लौट रहे कारोबारी को मारी गोली
मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने घर लौट रहे एक कारोबारी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा निवासी राजेंद्र शुक्रवार की रात करीब 10.15 मिनट पर दिल्ली के चांदनी चौक स्थित अपनी इत्र की दुकान से लौट रहे थे कि तभी भैरों मंदिर के पास हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। राजेंद्र का उपचार जारी है। शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि यह हमला लूटपाट के इरादे से किया गया हो सकता है, हालांकि कोई सामान गायब नहीं हुआ।
अमन विहार में युवक की संदिग्ध मौत
दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके में रविवार को 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मौत संदिग्ध है, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक उनके बेटे के साथ मरपीट की गई है। युवक की पहचान लोकेश के तौर पर हुई है, जो टैक्सी ड्राइवर था। मृतक के परिजनों के अनुसार वह अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर पर आया था। बहन किसी काम से बाहर गई थी। इसी दौरान करीब दोपहर 12:30 बजे पुलिस की ओर से सूचना दी गई कि लोकेश अस्पताल में भर्ती है। मृतक के भाई ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई ने किसी अरविंद का नाम बताया था, जिसने उसके साथ मारपीट की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक