Delhi Murder: दिल्ली में टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात हुई है। दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार शाम बी-1 पार्क में टहल रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सनी के रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं और हत्या के पीछे की वजहों की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को शनिवार शाम करीब 6 बजकर 57 मिनट पर घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि बी-1 पार्क में एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर गनशॉट (गोली) का निशान था। टीम ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाई और युवक को जीटीबी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहस के बाद अनजान शख्स ने गोली मारी
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, कारतूस का खोल और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। शुरुआती जांच में किसी तरह की लूटपाट के संकेत नहीं मिले हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शाम के वक्त पार्क में कुछ अज्ञात युवकों को बहस करते हुए देखा गया था, जिसके बाद गोली चलने की आवाज आई। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
नंद नगरी में रहता था युवक
मृतक सनी की पहचान नंद नगरी इलाके के ही रहने वाले युवक के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि सनी शाम को टहलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब पुलिस ने उन्हें फोन पर सूचित किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

