Muslim Girl Became Hindu: ‘रहीमा’ ने रिद्धि बनकर दीपक से शादी कर ली है। मामला दिल्ली (Delhi) की है। यहां की मुस्लिम लड़की ने धर्म बदलकर हिंदू (सनातन धर्म) अपनाकर शादी कर ली। बरेली के शिव मंदिर में शुद्धिकरण के बाद रहीमा रिद्धि बनी और बरेली के दीपक मौर्य से हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। परिवार की धमकियों के बावजूद, रहीमा ने हिंदू धर्म में महिलाओं के सम्मान को देखते हुए यह कदम उठाया। रहीमा का कहना है कि उसे हिंदू धर्म की महिलाओं की तरह मांग में सिन्दूर, हाथों में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र पहनना बहुत पसंद है।

‘मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा…’, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी में शामिल होने और CM बनने की जंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अमित शाह से…?

दरअसल रहीमा और दीपक दोनों दिल्ली में एक साथ काम करते हैं, जहां दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। रहीमा दिल्ली की रहने वाली है। वहीं दीपक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। दोनों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से रहीमा के परिवार वालों ने शादी से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में रहीमा ने घरवालों के खिलाफ जाकर ये शादी की। रहीमा के परिवार वालों ने धमकी दी है, जिस वजह से दोनों की जान को खतरा है।

झारखंड में दुर्लभ बच्चे का जन्म, दो पैरों की जगह ‘पूंछ’ जैसी संरचना, वजन भी मात्र 1.5 किलोग्राम

परिवार की धमकी के बावजूद दिल्ली की रहीमा बरेली पहुंचीं। वहां शिव मंदिर में घर वापसी हुई, जहां उसका शुद्धिकरण करवाया गया। इस दौरान उसने गायत्री मंत्र पढ़ा। मंदिर में रहिमा का नाम रिद्धि रखा गया, जिसके बाद दोनों की शादी हुई। दीपक ने रिद्धि की मांग में सिन्दूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। दोनों ने सात फेरे लिए।

इतना बम मारेंगे कि महाराष्ट्र सीएम का ऑफिस धुआं-धुआं हो जाएगा… पाकिस्तान से CM देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली, जांच जारी

सिलाई फैक्ट्री में साथ काम करते हैं दोनों

दीपक बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चुरेली का रहने वाला है। वहीं रहीमा दिल्ली की रहने वाली है। दोनों एक साथ सिलाई फैक्ट्री में दो साल से जॉब कर रहे हैं। इसी दौरान दोनों को मोहब्बत हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों का अलग अलग धर्म होना एक सबसे बड़ी समस्या था। दीपक हिंदू तो रहीमा मुस्लिम धर्म से है, जिस वजह से दोनों के ही परिवार वाले इस शादी के तैयार नहीं थे। हालांकि बाद में दीपक के घर वाले शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन रहीमा के घर वाले नहीं हुए, जिस वजह से रहीमा ने भागकर शादी की।

शराब पीने को लेकर सास-बहू में झगड़ा, कमरे में बंद कर लगा ली आग; सास की मौत

हिंदुओं में महिलाओं का होता है सम्मान

रहीमा का कहना है कि उसे हिंदू धर्म की महिलाओं की तरह मांग में सिन्दूर, हाथों में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र पहनना बहुत पसंद है। उसने बताया कि हिंदुओं में महिलाओं का सम्मान होता है। यहां शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है, जबकि हमारे धर्म में तीन बार तलाक बोलकर पलभर में जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m