रायपुर। एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से नागपुर जा रहे दंपती को रायपुर में उतरना भारी पड़ गया. भिलाई निवासी दंपती से डिफरेंस अमाउंट की मांग करते हुए विमान कंपनी के कर्मियों ने एयरपोर्ट में रोक लिया. चार घंटे एयरपोर्ट में रोके रखने के बाद आखिरकार विमान कंपनी ने डिफरेंस अमाउंट को माफ करतेहुए दंपती को जाने दिया. जानकारों की माने तो किराया बचाने के फेर में हर महीने दो से तीन यात्रा दिल्ली से नागपुर का टिकट कटाकर रायपुर उतर जाते हैं. जिन्हें मुश्किल से वापस विमान में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया जाता है.
दिल्ली से नागपुर तक का टिकट कटाकर रायपुर में उतरने का नया प्रकरण भिलाई निवासी राजेश मिश्रा का है. राजेश मिश्रा की माने तो उन्हें रायपुर एयरपोर्ट में उतरने के बाद अपनी गलती का अहसास हुआ, लेकिन तब तक विमान नागपुर के लिए उड़ान भर चुका था. उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से अपनी परेशानी रखी, लेकिन वे नागपुर ले जाने के लिए 11 हजार रुपए की मांग करने लगे. परेशान होकर 112 में फोन किया, जिस पर पुलिस को ईर से कहा गया कि जब तक आपकी फ्लाइट नागपुर न पहुंच जाए, आपको सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट में ही रूकना होगा. उन्होंने बताया कि हमें आइडिया नहीं था कि यह फ्लाइट रायपुर होकर जाती है. हम रायपुर तक ट्रेन में आते हमारा टिकट बुक था.
वहीं मामले में माना टीआई का कहना है कि यात्री को दिल्ली से रायपुर आना था, लेकिन यात्री ने चतुराई करते हुए नागपुर का टिकट लिया क्योंकि दिल्ली से फ्लाइट रायपुर से होकर नागपुर जाती है, और दिल्ली से नागपुर का टिकट कम है. अब कंपनी वाले यात्री से दिल्ली से रायपुर तक का निर्धारित टिकट रेट मांग रहे हैं, और यात्री देने को तैयार नहीं है. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता का कहना है कि नियमों के तहत यात्री को रोका गया. दिल्ली से नागपुर तक की यात्रा का किराया दिल्ली से रायपुर तक की यात्रा से कम है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cKEjgD6cPBw[/embedyt]