CJI Surya Kant Hearing On Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली–एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने सख्त टिप्प्णी की। CJI सूर्यकांत ने कहा कि हमारे पास जादू की छड़ी नहीं है, जो घुमाकर हवा साफ करवा दें। कोर्ट ने विशेषज्ञों से पूछा कि आप समाधान बताएं। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे पता है कि यह दिल्ली-NCR के लिए खतरनाक है, मुझे बताइए कि हम क्या निर्देश दे सकते हैं?
सीजेआई ने कहा कि अगर हम कुछ ऐसा दिशा-निर्देश जारी कर सकें और तुरंत स्वच्छ हवा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि समस्या क्या है? हमें सभी कारणों की पहचान करनी होगी. इसका कोई एक कारण नहीं है। ऐसा सोचना एक गंभीर भूल हो सकती है। अधिवक्ता अपराजिता सिंह वायु प्रदूषण मामले में पीठ के लिए न्यायमित्र की भूमिका निभा रही हैं।
मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हवा की समस्या सिर्फ बोलने से नहीं, ठोस कदमों से हल होगी। कोर्ट में वकील ने बताया कि AQI (Air Quality Index) तय करने का काम एक्सपर्ट कमेटी करती है। इस पर CJI सूर्यकांत ने कहा कि वे यह भी देखेंगे कि सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी बना रखी है या नहीं, और उससे क्या समाधान निकाले जा सकते हैं।
जजों के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है- CJI
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को सोमवार को फिर से लिया जाएगा, और यह भी देखा जाएगा कि हवा को साफ करने के लिए सरकार और एजेंसियां क्या कदम उठा सकती हैं। CJI ने कहा कि ये बहुत अहम मुद्दा है, NCR के हर निवासी की समस्या है। CJI ने कहा कि जजों के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है कि आज ही हवा साफ कर दें। हमें जानना होगा कि असली वजहें क्या हैं, और वजहें कई हैं, सिर्फ एक नहीं। CJI ने कहा कि समाधान भी एक्सपर्ट्स ही बता सकते हैं। उम्मीद है सरकार ने कुछ कदम उठाए होंगे।
दिल्ली में प्रदूषण का हाल?
बता दें कि दिल्ली में 27 नवंबर गुरुवार को सुबह एयर क्वालिटी का स्तर बहुत खराब श्रेणी में रहा। एक दिन पहले ही एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 3 के तहत लगी रोक हटा दी थी। सुबह के समय शहर का कुल AQI 351 था. बुधवार को शाम 4 बजे, शहर का 24 घंटे का औसत AQI 327 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है। यह मंगलवार के 353 AQI और सोमवार के 328 AQI से थोड़ा बेहतर था। यह लगातार 21वां दिन था जब AQI 30 से ज़्यादा रहा।
• रोहिणी- 400
• विवेक विहार- 400
• वजीरपुर- 406
• बवाना- 405
• आनंद विहार- 390
• नेहरू नगर (लाजपत नगर)- 395
पूरे एनसीआर के शहर भी Very Poor श्रेणी में हैं-
• दिल्ली- 349
• नोएडा- 364
• ग्रेटर नोएडा- 375
• गाजियाबाद- 357
• गुरुग्राम- 300
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

