उत्तरी दिल्ली में सोमवार को भूकंप का हल्का झटका दर्ज किया गया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में दर्ज किया गया है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई है. हल्के झटकों के बावजूद, कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 8:44 बजे 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र उत्तर दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई पर था. हल्के झटकों के बावजूद कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई. यह एक हफ्ते के भीतर इस क्षेत्र में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 8:44 बजे 2.8 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र उत्तर दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई पर था.
भूकंप का केंद्र दिल्ली जरूर था, लेकिन भूकंप का झटका बेहद हल्का था. ऐसे में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में हालात सामान्य हैं. Delhi-NCR क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है, जब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि उस समय भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत था. लेकिन, इसके झटके दिल्ली तक में महसूस किए गए थे. फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है.
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई. सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में स्थित था. इस भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर बताई गई है.
बताते चले कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात गुजरात के कच्छ जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया था कि भूकंप शुक्रवार देर रात एक बजकर 22 मिनट पर आया और इसका केंद्र जिले के खावड़ा से लगभग 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


