नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर आज शनिवार शाम एक आपात बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी से गुजर रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली की कुल वायु गुणवत्ता 499 यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही.

आज होने वाली इमरजेंसी मीटिंग में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और मुख्य सचिव विजय कुमार देव मौजूद रहेंगे. सफर के आंकड़ों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 134 और 72 था. दिल्ली की ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता के मद्देनजर, ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (जीआरएपी) ने सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठानों को ‘आपातकाल’ के आधार पर वाहनों के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत तक कम करने की सलाह दी है.

आदेश में आगे लोगों को बाहरी गतिविधियों को सीमित करने और अपने जोखिम को कम करने की सलाह दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में खुली आग से होने वाले प्रदूषण पर और अंकुश लगाने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ एक अभियान शुरू किया और दूसरे चरण के धूल विरोधी अभियान की शुरुआत की, जो निर्माण से होने वाले प्रदूषण को सीमित करने के लिए एक महीने तक चलेगा.

 

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले नंबर पर

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली शामिल है. यहां का हाल इतना बुरा है कि विश्व के सबसे पॉल्यूटेड सिटी में दिल्ली का पहला स्थान है. दिवाली के बाद से खराब हुई दिल्ली की हवा अब भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI- Air Quality Index) 556 था, तो कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर था. मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया. यहां का एक्यूआई 169 रहा. इस लिस्ट में मुंबई और कोलकाता भी शामिल हैं.

 

दुनिया के TOP TEN प्रदूषित शहर – 12 नवंबर का आंकड़ा

1. दिल्ली, भारत- AQI- 556

2. लाहौर, पाकिस्तान- AQI- 354

3. सोफिया, बुल्गारिया- AQI- 178

4. कोलकाता, भारत- AQI- 177

5. जाग्रेब, क्रोएशिया – AQI- 173

6. मुंबई, भारत – AQI- 169

7. बेलग्रेड, सर्बिया – AQI- 165

8. चेंगदू, चीन – AQI- 165

9. स्कोपिया, उत्तरी मैसेडोनिया – AQI- 164

10. क्राको, पोलैंड – AQI- 160

 

दिल्ली के टॉप पांच प्रदूषित इलाके

चांदनी चौक- AQI- 491
मंदिर मार्ग- AQI- 490
जनकुपरी- AQI- 489
आईटीओ- AQI- 488
पटपड़गंज- AQI- 485