Delhi-NCR Rain: दिल्ली-NCR में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है। शुक्रवार को सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली की बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। दिल्ली में कमरे की छत ढहने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत (Four people including 3 children died) हो गई है।
द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़, खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया। इसकी वजह से कमरा ढह गयाष कमरे के मलबे के नीचे 26 वर्षीय ज्योति और उनके 3 बच्चों की दबकर मौत हो गई।
इधर दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में झमाझम बारिश, तेज ठंडी हवाएं और बिजली कड़क रही है। अचानक से मौसम में हुए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
‘मुसलमानों के खिलाफ…,’ पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी का बड़ा बयान
सड़कों और कई इलाकों में पानी भरने के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। साथ ही मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है। जबकि 100 के आसपास फ्लाइट्स डिले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गंभीर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं।
दिल्ली-एमसीआर में अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहाना, पलवल, नूंह, होडल, जबकि यूपी के गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजाऊ के साथ ही राजस्थान के भिवाड़ी, डीग और भरतपुर में अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
इधर उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार राच से ही राज्य के सहारनपुर, मथुरा समेत 10 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भी आंधी के चलते 2 लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 30 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में धूल भर आंधी चलेगी
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिर सकते हैं। जबकि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, में धूल भर आंधी चलेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक