नई दिल्ली . राजधानी में प्रदूषण से मिली राहत के चलते केन्द्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने ग्रैप की सभी पाबंदियों को हटा लिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिन भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी. इसके बाद एयर इंडेक्स में और सुधार हो सकता है. दिल्ली-एनसीआर में बीते साल छह अक्तूबर को ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियों को लागू किया गया था.

इससे पहले ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियों को 18 नवंबर, तीसरे चरण को 18 जनवरी और दूसरे चरण को 19 फरवरी को हटाया जा चुका है. 22 फरवरी से ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है. इस वजह से अब ग्रेप-एक के प्रविधानों को भी हटाने का फैसला किया गया. इसलिए अब दिल्ली और एनसीआर से ग्रेप के सभी प्रतिबंध पूरी तरह से हट गए हैं. साथ ही आयोग ने कहा कि हवा की गुणवत्ता खराब न होने पाए इसके लिए एनसीआर की संबंधित सभी एजेंसियां प्रयास जारी रखें.

इसमें बताया गया कि बीते कई दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे है. प्रदूषण की निगरानी करने वाली संस्थाओं का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही बना रहेगा. इसके बाद ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया गया. आयोग ने साथ ही सरकार सहित प्रदूषण को रोकने में जुटी एजेंसियों को आदेश दिया है कि वह इस दिशा में काम करते रहें और प्रदूषण को लेकर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि यह दोबारा न बढ़ जाए. मंगलवार को हवा की रफ्तार 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. अगले कुछ दिनों में यह 8 से 30 किलोमीटर तक रहेगी.

राजधानी में अगले चार दिनों तक प्रदूषण से राहत बनी रहेगी. मंगलवार को दिल्ली में हुई हल्की बारिश और हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी देखने को मिली.

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में ही बना हुआ है. सोमवार के मुकाबले वायु गुणवत्ता में मंगलवार को हल्का सुधार देखने को मिला. सोमवार को जहां एक्यूआई 170 दर्ज किया गया था, मंगलवार को यह 159 अंकों पर रहा. जहांगीरपुरी, आनंद विहार, एनएसआईटी द्वारका और शादीपुर में हवा खराब श्रेणी में रही. इनमें सबसे ज्यादा प्रदूषित जहांगीर पुरी रहा. यहां एक्यूआई 237 दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को सबसे साफ नजफगढ़ की हवा रही.

दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी

राजधानी में मंगलवार सुबह कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे मौसम में ठंडक बन गई. हालांकि, दोपहर में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी बारिश होने से एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मंगलवार को नरेला, पीतमपुरा, पूसा और रिज क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आगामी शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी और शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.