Delhi News: महज 12 साल की एक मासूम बच्ची के स्यूसाइड करने का मामला पुलिस के पास आया है. संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची फंदे पर लटकी मिली. दावा किया जा रहा है कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. घटना बवाना के पूठ खुर्द इलाके की है.
हालांकि पुलिस को उसके पास से कोई स्यूसाइड नोट नहीं मिला है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने अंदेशा जताया है कि उसके माता-पिता के बीच तीन साल से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे है और डाइवोर्स का केस चल रहा है. इसकी वजह से बच्ची तनाव में थी. मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस तफ्तीश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका परिवार के साथ राज वाटिका, ववाना इलाके में रहती थी. बवाना पुलिस को शनिवार सुबह अंजलि के फांसी लगाने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे के बिस्तर पर पड़ा देखा. फांसी लगाने में इस्तेमाल चुन्नी भी विस्तर पर रखी थी. क्राइम और फरेंसिक टीम ने मौके की जांच कर साक्ष्य हासिल किए. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बच्ची अपने पिता, भाई और दादी के साथ रहती थी जवकि उसकी मां पूनम पिछले तीन साल से अपने मायके शाहवाद डेयरी इलाके में रह रही है. उसने अपने पति के खिलाफ अदालत में तलाक की अर्जी दे रखी है. परिवारवालों ने बताया कि शनिवार सुबह सवा सात बजे अंजलि स्कूल गई थी. स्कूल बंद होने के कारण वह वापस घर आ गई. करीव पौने नौ बजे उसकी दादी विमला ने बच्ची को स्कूल के ड्रेस में ही पंखे से लटका हुआ देखा.