Delhi News: नई दिल्ली. राजधानी में प्रतिबंध के बावजूद लोग पटाखे बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने दो अलग-अलग जगह छापा मारकर 1371 किलोग्राम पटाखे बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर बाजार के गोदाम से पुलिस ने मोहम्मद खुर्शीद आलम ( 32 ) को गिरफ्तार कर 806 किलो बरामद किए हैं. आरोपी नांगलोई से पटाखे खरीदकर लाया था.
वहीं, उत्तर-पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने बाबरपुर में छापा मारकर लवकांत वत्स (36) को गिरफ्तार कर घर से 565 किलो पटाखे बरामद किए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधित पटाखों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार थाना पुलिस को खबर मिली थी कि गांधी मार्केट, सदर बाजार में चौथी मंजिल पर एक व्यक्ति ने पटाखों का गोदाम बनाया हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खिलौनों का कारोबार करने वाला मो. खुर्शीद आलम मिला. उसने बताया कि जल्द रुपये कमाने के चक्कर में पटाखे बेच रहा था . नांगलोई में उसे अज्ञात व्यक्ति ने हरियाणा से पटाखे लाकर दिए थे. आरोपी खुद बिहार का रहने वाला है.
दो साल पहले ही वह कारोबार के लिए दिल्ली आया था. वहीं, उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को खबर मिली कि बाबरपुर में एक व्यक्ति दुकान पर पटाखे बेच रहा है. इसके बाद पुलिस ने बाबरपुर बस टर्मिनल 100 फुटा रोड पर छापा मारकर लवकांत को दबोच लिया.