Delhi News:  नई दिल्ली. पर्यावरण दिवस के मौके पर त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे. इसकी तैयारियों को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर्यावरण दिवस ने पर्यावरण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.

गोपाल राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 2000 ईको क्लव के बच्चे और शिक्षक मौजूद रहेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पर्यावरण से संबंधित जागरूकता के लिए फीचर फिल्म, नुक्कड़ नाटक आदि दिखाई जाएंगी. साथ ही आई लव यमुना अभियान के दौरान आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी को यह संकल्प दिलाना है. कि वह न तो प्रदूषण करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. दिल्ली सरकार लोगों के साथ मिलकर इस अभियान को जन अभियान की तरह चलाएगी.

राय ने बताया कि पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इस मेगा पौधरोपण अभियान की शुरुआत जुलाई से वन विभाग कोगा. जिसे सभी संबंधित 19 विभागों की हरित एजेंसी मिलकर पूरा करेंगी.