Delhi News: नई दिल्ली. जिस चोर पर 215 मुकदमे दर्ज हो… 36 बार उसे जेल हो चुकी है… उस चोर ने जीवनभर चोरी करने की कसम खाई है. हैरानी की बात ये है कि ये चोर दिल्ली के उसी 4 कॉलोनियों में चोरी करता है, जहां वो पकड़ा जा चुका है.

नई दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी जिले की किशनगढ़ थाना पुलिस ने महानंद उर्फ नानू पुत्र जगदीश नामक अनोखे इलेक्ट्रॉनिक चोर को गिरफ्तार किया है. महानंद कटवारिया सराय इलाके में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था. इसके बाद उसने कसम खा ली कि वह जिंदगी भर चोरी की वारदात करेगा और इसी इलाके में करेगा.

महानंद 1997 से वारदात कर रहा है और उसके खिलाफ 215 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी 36 बार जेल जा चुका है. ये सिर्फ लैपटॉप व मोबाइल समेत अन्य महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराता था.

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार किशनगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बीट/पेट्रोलिंग स्टाफ को गश्त करने के आदेश दिए गए.

  साथ ही किशनगढ़ थानाध्यक्ष शंभूनाथ की देखरेख में एसआई जितेंद्र कुंडू, एएसआई रवि लांबा, हवलदार योगेश कुमार, सुशील कुमार व अजय यादव आदि की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने विभिन्न स्थानों पर कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. हवलदार योगेश कुमार ने अपराधी की पहचान कर ली. उसके डोजियर की जांच की गई और उसके पिछले आवासों की भी जांच की गई, लेकिन वह पहले ही उन जगहों को छोड़ चुका था. करीब चार महीने की जांच के बाद पुलिस टीम ने महानंद को भजनपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. मूलरूप से झारखंड का रहने वाला महानंद गली नंबर 14, गामड़ी रोड, 5वां पुश्ता, भजनपुरा में रह रहा था. इसके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

सुबह के समय वारदात करने जाता था

महानंद सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल व लैपटॉप चुराता था. सुबह के समय तीन से पांच बजे के बीच वारदात करने जाता था. ये इन इलाकों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के कमरे में घुसकर सामान चुरा लेता था. छात्र व अन्य लोग सुबह के समय घर का दरवाजा खोल लेते है. ये उसका फायदा उठाता था. ये सुबह के समय ही वारदात करता था, बाकी पूरे दिन मस्ती करता था.