Delhi News: नई दिल्ली. जनकपुरी इलाके में दो हजार के नोट बदलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. 10 प्रतिशत कमीशन पर दो हजार के नोट बदलवाने के झांसा देकर दो शख्स 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित भूषण कुमार ने 20 जुलाई को ठगी की शिकायत दी है. पीड़ित ने बताया कि उसके जानकार अर्जुन ने 500-500 रुपए के नोट में 30 लाख रुपए लेकर जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर बुलाया था.

दस प्रतिशत कमीशन देने का झांसा दिया था

पीड़ित पैसे लेकर जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर विशाल टावर के पास गया. जहां रकम को दो हजार रुपए के नोटों में बदला जाना था. इसके लिए 10 प्रतिशत का कमीशन मिलना तय हुआ था. कुछ देर बाद अर्जुन एक अज्ञात शख्स के साथ आया और पैसों का बैग लेकर चला गया. अर्जुन ने कहा कि वह दो हजार के नोट लेकर आ रहा है, लेकिन काफी इंतजार के बाद वह वापस नहीं लौटा. उसने अपना फोन भी बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची जनकपुरी थाना पुलिस ने भूषण की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.