नई दिल्ली. विश्वकर्मा नगर में रहने वाले बुजुर्ग के दो बच्चों की नौकरी लगवाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

डीटीसी से सेवानिवृत्त पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विश्वकर्मा नगर में ही किराना की दुकान चलाते हैं. वर्ष 2011 में उनकी दुकान के पास ही सुभाष चंद नामक शख्स ने एक डेयरी खोली. पड़ोसी दुकानदार होने के नाते उनकी आरोपी से बातचीत शुरू हुई. आरोपी ने खुद को केंद्र सरकार के विभाग में तैनात बताया. धीरे-धीरे आरोपी ने उनका भरोसा जीत लिया और उनके पुत्र एवं पुत्री की नौकरी लगवाने को कहा.

वह यूपी में मुरादाबाद और गढ़मुक्तेश्वर भी ले गया. कई बार में आरोपी ने उन्हें झांसे में लेकर 35 लाख रुपये ठग लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई. इसके बाद उन्होंने रुपये मांगने शुरू किए. कई बार मांगने पर भी आरोपी ने जब रुपये नहीं दिए तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी.