whatsapp

Delhi News :  आईजीआई एयरपोर्ट पर ब्राजीलियाई नागरिक के शरीर के अंदर से बरामद हुए कोकीन के 85 कैप्सूल

Delhi Airport: राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट से एक ब्राजीलियाई नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके शरीर के अंदर से कोकीन के 85 कैप्सूल बरामद किये गए हैं. सीमा शुल्क (कस्टम) के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर करीब 11.28 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन के 85 अंडाकार आकार के कैप्सूल जब्त किए हैं, जो एक ब्राजीलियाई नागरिक ने अपने अंदर छिपा रखे थे.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर पाया गया कि एक ब्राजीलियाई नागरिक साओ पाउलो इंटरनेशनल (ब्राजील) से दुबई के लिए प्रस्थान करने वाला था, जोकि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचा था. ड्यूटी पर मौजूद सीमा शुल्क अधिकारियों ने ब्राजीलियाई नागरिक के सामान के एक्स-रे के लिए ग्रीन चैनल की ओर मोड़ दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान हमें ब्राजीलियाई नागरिक के शरीर के अंदर कुछ खास तरह की सामग्री छिपी हुई समझ आई थी. इसके बाद मेडिकल प्रोसेस शुरू की गई, जिसमें अंडाकार आकार के 85 कैप्सूल बरामद किए गए. जिसमें कुल 752 ग्राम सफेद पाउडर पदार्थ था, जो मादक होने का संदेह था. इन कैप्सूल का जब टेस्ट किया गया तो प्रथम दृष्टया इसमें से कोकीन की मात्रा पाई गई.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि ब्राजीलियाई नागरिक ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 21, धारा 23 और धारा 29 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीमा शुल्क के अधिकारियों के अनुसार, 14 मार्च को ब्राजीलियाई नागरिक को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 43 (बी) और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 43 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया था. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button