Delhi News: मोदीनगर. रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से बात कर रही एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई. युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जान गंवाने वाली छात्रा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह हापुड़ मार्ग स्थित रेलवे फाटक से मेरठ की ओर करीब दो सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर बैठकर एक छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी. रेलवे फाटक से गुजर रहे लोगों ने उसे आवाज लगाकर कई बार ट्रैक से हटने के लिए कहा. हालांकि, युवती फोन पर ही बात करती रही. इसी बीच मेरठ की दिशा से हरिद्वार पैसेजर ट्रेन आ गई. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि ट्रेन चालक द्वारा काफी हॉर्न बजाया गया ,लेकिन युवती ट्रैक से नहीं हटी और वह ट्रेन की चपेट में आ गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रेन चालक ने इसकी सूचना मोदीनगर रेलवे स्टेशन अघीक्षक को दी. स्टेशन अधीक्षक ने मोदीनगर थानाप्रभारी को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.