Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली में मुफ्त सुविधाओं पर एलजी के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने आपत्ति जताई है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर एलजी को केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रहीं मुफ्त सुविधाओं से दिक्कत है तो फिर उनको भी जनता के टैक्स से मिल रहीं सुविधाओं को तत्काल छोड़ देना चाहिए.
कक्कड़ ने कहा कि एलजी विनय सक्सेना दिल्ली के बाहर से रहने वाले हैं. इसलिए वो दिल्ली की जनता को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. हाल ही में एलजी विनय सक्सेना ने कहा था कि दिल्ली के लोगों में आपनापन नहीं है. फिर 29 जून को दिल्ली की जनता को मुफ्तखोर बता दिया. यह दिल्ली के लोगों का अपमान है. उन्होंने कहा कि उसी टैक्स के पैसे से एलजी को हर माह 3-4 हजार यूनिट बिजली, नौकर, कर्मचारी और गाड़ी मिलती है. एलजी को इन सारी सुविधाओं का त्याग कर देना चाहिए.
दिल्लीवालों को इतने टैक्स के बदले केंद्र सरकार से क्या मिलता है सिर्फ 325 करोड़ रुपये, जबकि वित्त आयोग के हिसाब से दिल्ली 485 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से निगम को मिलना चाहिए.