नई दिल्ली. गुरुद्वारा बंगला साहिब में चिकित्सा सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. यहां पर मरीजों को सस्ती दरों पर बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जा रही हैं. आने वाले दिनों में गुरुद्वारा स्थित अस्पताल में तमाम बड़ी जांच और इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
अस्पताल में जल्द कार्डियोलॉजी सेंटर की शुरुआत होने जा रही है. इसमें ईसीजी, ईको से लेकर टीएमटी जांच हो सकेगी. पांच बेड का डायलिसिस वार्ड एक सप्ताह के अंदर शुरू किया जाना है. संगत की ओर से दिए जाने वाले दान से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारे के अंदर अस्पताल चला रही है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फैसला लिया है कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार किया जाए, जिसके तहत सबसे पहले डायलिसिस की शुरुआत की जा रही है. पांच मशीनें आ गई हैं, इन्हें इंस्टॉल करने का काम चल रहा है. अगले चार-पांच दिन में डायलिसिस का शुल्क निर्धारित हो जाएगा. कॉर्डियोलॉजी सेंटर में सभी मशीनें लग चुकी है, जिन्हें 10-15 दिन के अंदर उपयोग में लाया जाएगा. इसके लिए चिकित्सकों का पैनल तैयार किया जा रहा है.