नई दिल्ली. पालम के राजनगर स्थित घर में सोमवार देर रात लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. हादसे में जान गंवाने वाली महिला रेणु के बाद अब उनके बेटे शिवम और मोहित की भी मौत हो गई.

हादसे में घायल पप्पू का इलाज चल रहा है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतक रेणू अपने पति पप्पू व दो बच्चों मोहित व शिवम के साथ पालम कालोनी के राज नगर दो में रहती थी. रात को वह खाना खाकर सो गए थे. इस दौरान अचानक से उनके घर में आग लग गई. मकान में आग लगी देखकर व अंदर से लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को काल किया. पुलिस ने पड़ोसियों के साथ मिलकर पिता व उनके दो बेटों को बाहर निकाला था.