![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Delhi News: नई दिल्ली. कोटला मुबारकपुर स्थित त्यागराज स्टेडियम के परिसर में एयरफोर्स के वैरेंट ऑफिसर का शव फंदे से लटका मिला. 38 वर्षीय अखिलेश्वर मिश्रा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/8-3.jpg)
सुसाइड नोट में ऑफिसर ने खुद के साथ हुई ठगी का जिक्र किया है और अपनी पत्नी से बच्चों का ख्याल रखने की बात कही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया की मृतक अखिलेश्वर अपने परिवार के साथ त्यागराज इलाके में स्थित सरकारी आवास में रहता था और एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यरत था. सुबह करीब 530 बजे कुछ लोगों ने त्यागराज स्टेडियम के सामने पार्क में पेड़ से लटकती लाश देखी और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लिया. वहीं शव के पास से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने अपने घरवालों से माफी मांगी साथ ही अपने साथ हुए ठगी का जिक्र किया. हालांकि उनसे इसके लिए किसी भी जिम्मेदार का नाम नहीं लिखा. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों का घटना की जानकारी दे दी है.