नई दिल्ली. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी अस्पतालों के 263 चिकित्सकों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है. राजनिवास के अनुसार, इनकी पदोन्नति 2018 से लंबित थी. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है.
राजनिवास के अनुसार, कार्यभार संभालने के बाद से उप राज्यपाल द्वारा सरकारी चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर सेवा और सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने जोर दिया कि कर्मियों की सेवा शर्तें, पदोन्नति और पेंशन कानून के अनुसार सुनिश्चित की जाए और लालफीताशाही एवं विभागीय उदासीनता से देरी नहीं हो. इस क्रम में पांच साल से लंबित चिकित्सकों की पदोन्नति को बुधवार को मंजूरी दे दी.