Delhi News:  नई दिल्ली : बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए दिल्ली सरकार 150 जगहों पर समर कैंप ‘मस्ती की पाठशाला’ का आयोजन करवा रही है.

  बच्चे पूरे उत्साह के साथ इन कैंपों में पहुंच रहे हैं. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग की  तरफ से आयोजित इन कैंपों में बच्चों को डांस, गर्मी की छुट्टियों म्यूजिक, पेंटिंग, थिएटर, योग को मजेदार और नई भाषाएं सीखने के साथ मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लेने का भी अवसर मिल रहा है.

 शुक्रवार को कला, संस्कृति और भाषा विभाग की मंत्री आतिशी ने राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका सेक्टर- 19 में चल रहे समर कैंप में शामिल होकर बच्चों के साथ वक्त बिताया और उनके अनुभव जानें. इस अवसर पर आतिशी ने कहा कि पहले मध्यम वर्गीय पैरंट्स सोचते थे कि गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को कुछ भी नया सिखाने का मतलब बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना है. इसके चलते बहुत से पैरंट्स अपने बच्चों को कुछ भी नया नहीं सिखा पाते थे, लेकिन दिल्ली सरकार ने अब इन शानदार समर वर्कशॉप के माध्यम से पैरंट्स की इस चिंता को भी दूर कर दिया है और हजारों बच्चों को फ्री में शानदार समर वर्कशॉप्स करवा रही है.