Delhi News: नई दिल्ली. प्रदेश भाजपा ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि हजारों अनुबंध, नियमित कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के अलावा छंटनीग्रस्त नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को काली दीपावली का सामना करना पड़ रहा है.

लाभ की सरकार चलाने का दावा करने वाली और अपने कर्मचारियों को बोनस देने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार ने अपने हजारों संविदा शिक्षकों, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, मोहल्ला क्लीनिक कर्मचारियों और अस्पताल के गार्डों आदि को महीनों से वेतन नहीं दिया है. यह सब उनकी सरकार की आपराधिक संवेदनहीनता का परिणाम है. हजारों पुराने डीटीसी पेंशनभोगियों को महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है. एमसीडी में भी पेंशनधारकों को पिछले 2 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. एमसीडी में ग्रुप सी, बी और ए कर्मचारियों के अलावा हजारों शिक्षकों को दीपावली के दिन तक वेतन नहीं मिला है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार सफाई कर्मचारियों को पहले से बेहतर वेतन देने का दावा करती है, जबकि वह उन्हें नियमित रोजगार से वंचित कर रही है और अपने कार्यालयों, बाजारों और अस्पतालों आदि में संविदा सफाई कर्मचारियों को रखती है.