राजधानी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में 3 जून को हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने युवक को बस से कुचल दिया था और उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था.
राजधानी दिल्ली में पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करना जानलेवा साबित हो रहा है. सिविल लाइंस इलाके में सड़क पार कर रहे डिलीवरी ब्वॉय को बस ने कुचल दिया. शर्मनाक बात तो यह है कि हादसा होने की जानकारी के बावजूद चालक ने बस नहीं रोकी और सिर को कुचलता हुआ भाग गया. यह घटना गत शनिवार सुबह की है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
सिविल लाइंस पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आईपी कॉलेज की रेडलाइट पर सुबह करीब पांच बजे हादसा हुआ था. घटना के समय युवक सड़क पार कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
हेल्पर बोला- अरे, बस के नीचे कोई आ गया !
जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि बस के अंदर लगे कैमरे की एक रिकॉर्डिंग जब्त की गई है. उसमें बस का हेल्पर कहते हुए दिख रहा है कि अरे बस के नीचे कोई आ गया है. हालांकि इसके बावजूद चालक ने बस नहीं रोकी.
परिवार को दिल्ली छोड़कर वापस लौट रहा था
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय दानवीर उर्फ तनवीर के तौर पर हुई है. वह नेपाल के पालपा जिले का रहने वाला था. करीब तीन साल से सिविल लाइंस स्थित कैंटीन में फूड डिलीवरी का काम करता था. मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है.