Delhi News: नई दिल्ली. राजधानी में इस वर्ष अक्टूबर का महीना अब तक सामान्य से अधिक गर्म रहा है. ऐसा साफ आसमान, सामान्य से कम बारिश और उच्च आर्द्रता स्तर के कारण है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा.

दिल्ली में आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत से ही मौसम सुहाना हो जाता है. मानसून की वापसी के बाद उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलती हैं. इस कारण मौसम में ठंड अहसास होने लगता है, लेकिन इस बार तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. इसकी वजह कम बारिश मानी जा रही है. इस वर्ष अगस्त में सामान्य से 61 और सितंबर में सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश हुई, जबकि अक्टूबर में अब तक सामान्य से सौ फीसदी कम बारिश हुई है. इस कारण तापमान में अपेक्षानुरूप गिरावट नहीं आई है. मानक वेधशाला सफदरजंग में मंगलवार को अधिकतम 36.1 व न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह दोनों ही सामान्य से दो-दो डिग्री कम है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. बुधवार को अधिकतम 36 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.