Delhi News: मोदीनगर. दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास बदमाशों ने वृद्धा को सम्मोहित कर जेवरात और नकदी ठग ली. ठगी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
नगर की तिबड़ा मार्ग कॉलोनी निवासी अजय सिंघल परिवार सहित रहते हैं और किराना के व्यापारी हैं. उनकी दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास दुकान है. गुरुवार शाम को उनकी मां शिक्षा देवी चाय लेकर घर से दुकान पर जा रही थी. जब वह तिबड़ा मार्ग पर भगवान गंज मंड़ी के पास पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. युवकों ने उनसे कहा कि आगे पुलिस चेकिंग कर रही है,हो सकता है कि तुम्हार जेवर ले ले. इसके बाद उन्होंने महिला को सम्मोहित कर कार के कुंडल और नौ रुपये की नकदी ठग कर ले गए. बदहाश स्थिति में महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. जब उनके पुत्र महिला को लेकर पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे. वहां पर मौजूद दरोगा ने महिला से कहा कि अम्मा रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने की बात कही. अब व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस कमिशनर से करने को कहा है. एसीपी का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दस दिन के अंदर इस तरह की तीन घटना हो चुकी है. पुलिस ने एक भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.