Delhi News: नई दिल्ली. मजनू का टीला गुरुद्वारा के पास जल बोर्ड के वाहन की टक्कर से चार बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए. आक्रोशित लोगों की पिटाई से वाहन चालक भी घायल हो गया. सिविल लाइंस पुलिस ने सभी घायलों को अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मजनू का टीला गुरुद्वारा के पास पाकिस्तानी शरणार्थी झुग्गियों में रहते हैं. इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए मैगजीन रोड स्थित स्कूल में राहत सामग्री बंट रही थी. चार युवक और चार बच्चे सामान लेकर सड़क पार कर रहे थे. तभी जल बोर्ड का सिल्ट निकालने वाला वाहन तेज रफ्तार में चंदगीराम अखाड़े की तरफ से आया और सभी सभी आठ लोगों को टक्कर मार दी. चालक भागने लगा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. उसकी पहचान रोहित कुमार के तौर पर हुई है. हादसे से गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई भी कर दी. पुलिस ने किसी तरह से चालक को बचाया और घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया.