Delhi News: नई दिल्ली. बवाना के वाजितपुर गांव में एक शख्स ने शुक्रवार सुबह तंत्र-मंत्र करने के विवाद में पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुमित के तौर पर हुई है. पुलिस ने वारदात के दो घंटे के भीतर ही हत्यारोपी निरंजन को वारदात में प्रयुक्त रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाजितपुर गांव में 33 वर्षीय पवन अपनी मां, पत्नी रुचि और बेटी के साथ रहता है और डीटीसी में कार्यरत है. पड़ोस में निरंजन अपनी पत्नी ममता के साथ रहता है. ममता ने बुधवार को रुचि पर जादू टोना करने का आरोप लगाकर झगड़ा किया था. ममता का कहना था कि रुचि आए दिन गली में लाल मिर्च आदि जलाती रहती थी. उस वक्त मामला रफा-दफा हो गया.

 शुक्रवार सुबह रुचि अपनी बेटी के साथ स्कूल जा रही थी, तभी ममता ने झगड़ा शुरू कर दिया तो रुचि बेटी के साथ चली गई. इस बीच शकुंतला ने पास में रहने वाले अपने छोटे बेटे सुमित को बुला लिया. सुमित अपने दोस्त विक्रम के साथ मौके पर आया. इसी बीच रुचि भी स्कूल न जाकर वापस लौट आई. उसे देखकर निरंजन अपशब्द कहने लगा तो सुमित ने विरोध किया. इससे नाराज निरंजन घर में रखी रिवाल्वर लेकर आया और सुमित के सीने में गोली मारकर फरार हो गया.

वहां मौजूद लोगों ने घायल को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया. बवाना एसएचओ राकेश यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने हमलावर निरंजन को गेहूं के खेतों से दबोच लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-