Delhi News: नई दिल्ली. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) सोमवार से राजधानी दिल्ली में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करेगा. एनसीसीएफ पहले से ही रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे बफर स्टॉक से प्याज की बिक्री का काम सौंपा गया है.

एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक अनीस जोसफ ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी. धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा. एनसीसीएफ नेहरू प्लेस और ओखला में स्थित अपनी दो खुदरा दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचेगा. उन्होंने कहा कि एनसीसीएफ ने डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क मंच के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेचने की भी योजना बनाई है और वह इसके तौर-तरीकों पर काम कर रहा है. सरकार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और असम को भी चिह्नित किया है. इन राज्यों में दो दिन बाद प्याज की बिक्री शुरू की जाएगी.