![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. राजधानी में अतिक्रमण हटाने के लिए कई विभाग एकजुट होकर काम करेंगे. इस दिशा में दिल्ली नगर निगम ने नीति बनाई है. इसके मद्देनजर सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में दो बार निरीक्षण करेंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/4-12.jpg)
अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए निगम ने टीमें तैनात कर दी हैं. टीमें उन जगहों की भी पहचान करेंगी, जहां पैदल मार्ग और व्यस्त सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है. हर जोन में दो टीमें काम करेंगी. निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सदर बाजार, लाजपत नगर, पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर, राजौरी गार्डन के कई बाजारों और साउथ एक्स के पैदल मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाएगा. निगम महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि नगर निगम की ओर से हर सप्ताह अतिक्रमण हटाने को लेकर काम किया जाएगा.