नई दिल्ली. करावल नगर इलाके में शुक्रवार शाम घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना भयंकर था कि मकान की छत टूट गई.
हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों में नितिन, प्रिंस, प्राची और गीता शामिल है. सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंच गई. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. पुलिस अधिकारी ने बताया की राधेश्याम का परिवार, शिव विहार इलाके में परिवार के साथ रहता है. हादसे से समय राधेश्याम ड्यूटी पर था. धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.