नई दिल्ली.  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने आप सांसद के पिता, मां और पत्नी अनीता सिंह को हमेशा उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया. मान ने कहा कि जब भाजपा हारने लगती है तो ईडी और सीबीआई का सहारा लेती है.

दरअसल, आप नेता संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में भगवंत मान ने कहा कि भाजपा का बस एक ही फॉर्मूला है, जहां भी जनता उन्हें वोट नहीं देती है, वहां पर वह जीते हुए विपक्षी विधायकों के पीछे ईडी और सीबीआई लगाकर उन्हें डराने की कोशिश करती है. अगर फिर भी कोई नहीं डरता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है. यही वजह है कि संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि वह सड़क से संसद तक जनता की आवाज बुलंद कर रहे थे.

हम डरने वाले नहीं मान ने कहा, ईडी ने इस मामले में सैकड़ों बार छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला. वह जो आरोप लगा रही है उसका एक भी सबूत जांच में नहीं मिला है. ये सिर्फ हमें डराने के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम लोग अलग मिट्टी के बने हुए हैं, इससे डरने वाले नहीं हैं. हम देश के लिए काम करते हैं और जनता ही हमारी टीम है. उन्होंने कहा कि भाजपा को पता चल गया है कि आने वाले चुनाव में वह हारने वाली है. इसलिए यह सब किया जा रहा है.