नई दिल्ली. शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को जहांगीरपुरी जी-ब्लॉक स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. उन्हें सुबह आठ बजे के बाद कुल15 शिक्षकों में से 13 अनुपस्थित मिले. इनमें स्कूल प्रमुख भी शामिल थे. साथ ही चारों तरफ गंदगी फैली थी. इस पर मंत्री ने शिक्षकों और स्कूल प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंत्री ने निरीक्षण में पाया कि स्कूल में चारों ओर गंदगी है और ऐसा लग रहा था कि लंबे समय से सफाई नहीं हुई है. स्कूल में डेस्क होने के बावजूद बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर हैं. इसे लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने निगम स्कूल अधिकारी को निर्देश दिया कि मामले में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और स्कूल प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जिम्मेदारी के साथ काम करें शिक्षामंत्री ने कहा कि अब दिल्ली नगर निगम में शिक्षा को महत्व देने वाली सरकार है. शिक्षा को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. एमसीडी स्कूलों में जिन शिक्षकों का पढ़ने-पढ़ाने को लेकर ढुलमूल रवैया है, वो बदलें और जिम्मेदारी के साथ काम करें. स्कूल की यह बदहाली 15 वर्षों के भाजपा के कुशासन की कहानी बयां कर रही है.