नई दिल्ली. आंखों की गंभीर बीमारी के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. सफदरजंग अस्पताल में आंखों की सुपर स्पेशियलिटी ओटी की शुरूआत हुई है. केंद्र सरकार का यह पहला अस्पताल है, जहां सर्जरी के लिए अत्याधुनिक ओटी की सुविधा मिलेगी. ओटी आधुनिक है. बुधवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने ओटी का उद्घाटन किया.
ओटी में विट्रो-रेटिना (आंखों के परदे) की सर्जरी, ग्लूकोमा की एडवांस सर्जरी, लेजर सर्जरी, कॉर्निया प्रत्यारोपण, बच्चों की आंखों की जटिल सर्जरी सहित कई सर्जरी होगी. कई ऐसी सर्जरी होंगी, जिनके लिए निजी अस्पताल मोटी फीस वसूलते हैं. डॉ. वंदना तलवार ने कहा कि इस प्रकार की जटिल नेत्र चिकित्सा सेवा का विस्तार होने से आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
अस्पताल के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनुज मेहता ने कहा कि महंगा इलाज न करा पाने वाले मरीजों की निशुल्क सर्जरी की जाएगी. यह सेवा शुरू होने से उन लाभार्थियों को भी लाभ मिलेगा.