नई दिल्ली. भलस्वा डेरी इलाके में शुक्रवार को एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को ट्वीट कर पड़ोसी के ऑटो में बम की झूठी सूचना दे दी. पुलिस ने आरोपी कुलदीप को दबोच लिया.

शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक ऑटो में आतंकी विस्फोटक लेकर घूम रहा है. वह शख्स जी-20 बैठक के दौरान नई दिल्ली इलाके में विस्फोट करेगा. इसके बाद ट्वीट करने वाले ने मोबाइल बंद कर लिया. सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताए हुए ऑटो नंबर के आधार पर उसके मालिक को ढूंढ़ निकाला. फिर पूछताछ की और ऑटो की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

फिर मोबाइल नंबर के सहारे पता लगा कि आरोपी शख्स कुलदीप ऑटो चालक का पड़ोसी है. पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि ऑटो चालक के परिवार से विवाद होता रहता था. उसे परेशान करने के लिए उसने बम की झूठी सूचना दी थी.