नई दिल्ली. दयालपुर में सूदखोर ने डेढ़ लाख रुपये के लोन की वसूली के लिए फायरिंग कर दी. इससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है. लोन न चुकाने पर पीड़ित को आरोपी से परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.
डीसीपी उत्तर-पूर्व डॉ. जॉय टिर्की के मुताबिक दयालपुर गली नंबर सात में फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस को पीड़ित जाहिद ने बताया कि उनके पुत्र जावेद ने साकिब से डेढ़ लाख रुपये लिए थे. लोन चुकाने में समय लगने से उन्हें धमकी मिल रही थी. शुक्रवार रात उनके घर के बाहर दो बाइक पर चार हमलावर आकर कई फायर झोंक दिए. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद मुस्तफाबाद से साकिब, सैम, साजिद, समद और ब्रिजपुर से साबिर को पकड़ा. सैम और समद बाइक चला रहे थे. साकिब और साजिद ने फायरिंग की थी. पुलिस को सात खोखे बरामद हुए थे. पुलिस ने दो पिस्टल भी बरामद की है.