Delhi News:  नई दिल्ली. द्वारका में दशहरा मेले में हुए झगड़े के बाद एक गुट ने पांच लड़कों को चाकू मार दिया. घायलों को नजदीकी इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई हैं. द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जिला पुलिस उपायुक्त झगड़े में तीन ही लड़के के चाकू लगने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. किसी पुरानी बात को लेकर झगड़ा हुआ है. एक को छोड़कर बाकी सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस की टीम को रेडिसन होटल के पास, सेक्टर-13, मेट्रो स्टेशन के नीचे लड़कों को चाकू मारने की सूचना मिली.

 पुलिस की टीम वहां पहुंची तो पता चला कि घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका है. कॉलर दीपक ने बताया कि वह और उनके दोस्त दशहरा मेले में थे. वहां पर उसके दोस्त अंकित और लक्की का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ. बाद में सभी वहां से निकले. देर रात करीब 12.00 बजे मेट्रो स्टेशन के नजदीक सभी आसपास में भिड़ गए. आरोपियों ने विक्की, अंकित, लक्की, पिंटू और सावन उर्फ चिग्गा को चाकू मार दिया. हमले के बाद -आरोपी फरार हो गए.