नई दिल्ली. तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से नाराज डीटीसी के सेवानिवृत्त कर्मियों ने बुधवार को आईपी डिपो स्थित डीटीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

कर्मियों ने आरोप लगाया कि लगातार गुहार लगाए जाने के बाद भी पेंशन न मिलने पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ा है. करीब 21 हजार कर्मियों की पेंशन रुकी है. काफी कर्मियों की रोजी-रोटी सिर्फ पेंशन के सहारे चल रही है. उधर, प्रदर्शन को देखते हुए डीटीसी मुख्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात थी.

कर्मियों ने आरोप लगाया कि सरकार और परिवहन विभाग उनकी अनदेखी कर रहा है. अधिकारियों को लगातार ज्ञापन दिए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. सरकार बिजली-पानी मुफ्त देने की योजना चला रही है, लेकिन उन्हें समय पर पेंशन नहीं मिल रही है. स्थित यह है कि कई सेवानिवृत्त कर्मियों को इलाज के लिए दूसरे लोगों से कर्ज लेना पड़ रहा है. इन्होंने चेतावनी दी कि सरकार अब भी पेंशन नहीं देती है तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश होना पड़ेगा.