Delhi News: नई दिल्ली. एक महिला ने पति और देवर के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को अगवा कर लिया. इसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. लाश को डासना नहर के पास फेंक दिया. हालांकि, कनॉट प्लेस पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल को रेस्तरां कर्मचारी सचिन के अपहृत होने की सूचना मिली थी. सचिन की मां सुभद्रा देवी की शिकायत पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. साथ ही, कनॉट प्लेस एसएचओ संजीव कुमार की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने सचिन के फोन नंबर खंगाले तो उसकी आखिरी बार बात शमीना बेगम से हुई थी. पुलिस ने शमीना बेगम और उसके पति हबीब सिद्दिकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया.
पुलिस ने बताया कि हबीब की संगम विहार में फैक्टरी है, जिसमें सचिन काम करता था. सचिन के गहरे रिश्ते शमीना बेगम से हो गए. फरवरी में हबीब ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद आरोपियों ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया.