![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के झड़ौदा कलां स्थित शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल (एफपीएस) के छात्रों ने पहले ही साल में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. स्कूल के पहले बैच के 32 छात्रों ने एनडीए की परीक्षा में बाजी मारी है. इसमें नौ छात्राएं भी शामिल हैं. परीक्षा में 76 छात्र शामिल हुए थे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/4-23.jpg)
शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल में सफल छात्रों से मुलाकात की और आगे एसएसबी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की है. सिर्फ एक साल में दिल्ली के स्कूल ने बेहतरीन नतीजे दिए हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे. दिल्ली देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/3-15.jpg)
सपना सच करके दिखाया शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि एक बहुत बड़ा सपना पूरा होता दिख रहा है. मुख्यमंत्री ने एक साल पहले जब इस स्कूल का उद्घाटन किया था तो कहा था कि यह स्कूल गरीब परिवारों के बच्चों के सैन्य अफसर बनने का सपना पूरा करेगा. शिक्षकों-बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ पहले साल में ही इसे सच कर दिखाया.
बता दें कि दिल्ली सरकार का यह स्कूल उत्तराखंड स्थित सैनिक स्कूल के बाद दूसरे स्थान पर है, जहां इतनी बड़ी संख्या में बच्चों ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है.