Delhi News: बिजली बिल नहीं भरने की बात कह कनेक्शन काटने का मेसेज भेजकर देश भर में ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ आउटर जिला साइबर थाना पुलिस ने किया है. पश्चिम बंगाल और झारखंड से ऑपरेट हो रहे इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनकी शिनाख्त झारखंड के देवघर निवासी मोहम्मद सिराज (27), सनाउल मियां (44), मोहम्मद जाहिद अंसारी (25), पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी दीपांकर अंकुरे, अनिकेश दास और अर्घ्य मजूमदार के तौर पर हुई है. इनसे 10 फोन, चार डेबिट कार्ड और एक सिम कार्ड रिकवर हुए हैं. पुलिस ने इनके पांच बैंक खाते फ्रीज किए हैं. आरोपी पिछले पांच साल से इस तरह से ठगी कर रहे थे.
आरोपी संदेश मिलने के बाद संपर्क करने वालों से एप डाउनलोड करवाते थे और फिर फोन की सारी जानकारी लेकर बैंक खाते में सेंध लगा देते थे. गिरोह अब तक 1.33 लाख लोगों के मोबाइल पर संदेश भेज चुका है. इनके कब्जे से पुलिस ने 7 स्मार्टफोन, 3 बेसिक फोन, 4 डेबिट कार्ड और 1 सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस पांच बैंक खातों की जांच कर रही है. इसके अलावा और विस्तार से आरोपियों की पूछताछ की जा रही है, जिसमें और कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है.