![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Delhi News: नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. दिवाली से पहले सहायक शिक्षकों (प्राइमरी) और सहायक शिक्षकों (नर्सरी) को प्रोन्नति का तोहफा मिला है. शिक्षकों को टीजीटी पद के लिए प्रोन्नत किया गया है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/9-2.jpg)
आदेश के अनुसार, विभागीय प्रोन्नति समिति की सिफारिश पर शिक्षकों को यह प्रोन्नति मिली है. वर्ष 2022 और 2023 के रिक्त पदों पर नगर निगम के 568 सहायक शिक्षकों (प्राइमरी) और 20 सहायक शिक्षक (नर्सरी) टीजीटी पद के लिए प्रोन्नत किया है. वर्ष 2022 के लिए 479 सहायक शिक्षकों (प्राइमरी) और 15 सहायक शिक्षकों (नर्सरी) को प्रोन्नति मिली है, जबकि वर्ष 2023 के लिए 89 सहायक शिक्षकों (प्राइमरी) और पांच सहायक शिक्षक (नर्सरी) प्रोन्नति की सूची में शामिल है.
इसके अलावा निदेशालय ने 119 सहायक शिक्षकों (प्राइमरी), 22 सहायक शिक्षकों (नर्सरी) और तीन प्रयोगशाला सहायकों को भी प्रोन्नति दी है. इसको लेकर निदेशालय ने अलग से आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार, पदोन्नति के लिए भर्ती नियम संबंधी निर्धारित आवश्यकताओं को पूरा करना जरूरी है. किसी भी स्तर पर शिक्षक के खिलाफ सतर्कता मंजूरी और विभागीय जांच का मामला लंबित नहीं होना चाहिए. अगर शिक्षक प्रोन्नति को स्वीकार नहीं करते हैं तो अगले एक साल तक या अगली रिक्ति होने तक प्रोन्नति का प्रस्ताव नहीं दिया जाएगा.
एक सरकारी स्कूल के प्रमुख ने बताया कि नगर निगम के स्कूल पांचवीं तक हैं. वहां से जो शिक्षक प्रोन्नत होकर आते हैं वह शिक्षा निदेशालय में आते हैं. यह शिक्षक अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं देंगे.